Minority Scholarship (अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति या वज़ीफा)

Header Ads

Minority Scholarship (अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति या वज़ीफा)

Minority Scholarship (अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति या वज़ीफा)

MINORITY SCHOLARSHIP (अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति या वज़ीफा)

फॉर्म भरने के चन्द दिन और बढ़ाकर आखरी तारीख़  30 नवंबर कर दी गई है

फॉर्म भरने के चन्द दिन और बढ़ाकर आखरी तारीख़  30 नवंबर कर दी गई है

ज़रूरतमंद स्टूडेंट्स की पढाई को बढ़ावा देने के लिए, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मरकज़ी (सेंट्रल गवर्नमेंट) और सुबाई हुकूमत (स्टेट गवर्नमेंट) ने तरह तरह की स्कालरशिप या वज़ीफ़ा की बहुत सी स्कीम लागू की हुई हैं जो उनकी स्कूल कॉलेज की भारी भरकम फीस भरने, उनकी कोर्सेज की ज़रूरतों को पूरा करने में मददगार साबित हुई हैं. जो अलग-अलग केटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए हैं.

जैसे सोशल जस्टिस एम्पोवेर्मेंट की ओबीसी और एस सी एस टी की स्कीम या फिर मरकजी हुकूमत (सेंट्रल गवर्नमेंट) की माइनॉरिटी स्कालरशिप या अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति की स्कीम वगैरह. मगर यहाँ हम अभी बात करेंगे माइनॉरिटी स्कालरशिप की बाकी स्कालरशिप की बात अगले चैप्टर में ज़रूर करना चाहेंगे.

          भारत में इसके दायरे की बात करें तो इसमें मुस्लिम के साथ सिखजैनबौद्धईसाई और पारसी कम्युनिटी वाले लोग शामिल हैं.माइनॉरिटी स्कालरशिप पहले दर्जे से लेकर टॉप क्लास तक हासिल की जा सकती है याने पहली क्लास जिसे हिंदी में प्रथम कक्षा कहा जाता है, से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन तक हासिल की जा सकती है बशर्ते आप रेगुलर पढाई कर रहे हों, वो चाहे सरकारी इदारा हो या प्राइवेट इंस्टिट्यूट या स्कूल या कॉलेज.

          पहली क्लास से लेकर मेट्रिक याने 10 वीं क्लास तक की स्कालरशिप PREMATRIC स्कालरशिप कहलाती है और 11वीं क्लास से लेकर टॉप क्लास तक याने 11वीं क्लास के बाद जितनी भी क्लासेज हों उन क्लासेज के लिए मिलने वाली स्कालरशिप को पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप का नाम दिया है.

अब बात करते है-

1. PREMATRIC स्कालरशिप की 

इस स्कीम के तहत जिन बच्चों के वालेदैन की कुल सालाना आमदनी एक लाख रूपए तक हो याने एक लाख से ज़्यादा न हो बल्कि एक लाख से कम ही हो.  

बच्चों को पहली क्लास से पांचवी क्लास तक मदद के तौर पर सालाना 1000 रुपया एक मुश्त बच्चे के बैंक खाते में जमा हो जाता है बशर्ते बच्चे के 50 फीसदी से ज्यादा मार्क्स आये हों. 

इसमें मेरिट के हिसाब से सिलेक्शन होता है. और छट्ठी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक के स्टूडेंट को स्कालरशिप के तौर पर 5200 रूपए तक मिलते हैं.

डॉक्यूमेंट के तौर पर बच्चे का आधार कार्ड, जो क्लास पास की उसकी मार्कशीट और बैंक पास बुक होना ज़रूरी है साथ ही बच्चे का नाम किसी भी डॉक्यूमेंट में मिसमैच नहीं होना चाहिए याने के बच्चे के नाम की स्पेल्लिंग सभी डॉक्यूमेंट में एक सी होनी चाहिए वरना कंप्यूटर EXCEPT नहीं करेगा.

2. पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप – 

जैसा के ऊपर ज़िक्र किया जा चुका है के इस स्कीम के तहत ग्यारहवीं क्लास या उससे ऊपर वाले उम्मीदवार शामिल किये जाते हैं जो रेगुलर किसी भी इंस्टिट्यूट या सरकारी स्कूल या कॉलेज में पढाई कर रहे हों. जिन बच्चों के वालेदैन की कुल सालाना आमदनी दो  लाख रूपए तक हो याने दो लाख से ज़्यादा न हो बल्कि दो लाख से कम ही हो.  

इनके लिए स्कालरशिप क्लास के हिसाब मिलती है. जहाँ तक डॉक्यूमेंट की बात है इसमें स्टूडेंट्स की लेटेस्ट रंगीन फोटो के साथ दुसरे डाक्यूमेंट्स जो स्कैन करके अपलोड किये जाते हैं वो निचे लिखे मुजब हैं –

  • आधार
  • बैंक पास बुक
  • मार्कशीट
  • मूलनिवास फीस की रसीद
  • फोटो
  • स्कल वेरिफिकेशन BONAFIDE जो के ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद डाउनलोड होता है.
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म जो के ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले के पास मिल जाता है. 
ये फॉर्म नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जाते हैं जिसकी आखरी तारीख़ इस तरह हैं –

 1. PREMATRIC स्कालरशिप

 की ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखरी तारीख- 15 नवम्बर 2021 थी जो कि बढ़कर अब 30 नवंबर कर दी गई है 

 2. POSTMATRIC स्कालरशिप

फॉर्म भरने की आखरी तारीख़ 30 नवम्बर 2021 है. मज़ीद जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

 AHTESHAM UL HAQ

0 Response to "Minority Scholarship (अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति या वज़ीफा) "

Post a Comment

Ads On Articles

Ads In The Middle of Articles

Ads In The Middle of Articles

Ads Below The Articles