हज के लिए ऐसे करें दरख्वास्त
अज़ीज़ान ए मिल्लत!
जैसा के हम सब इस बात से वाकिफ हैं के इस्लाम के पांच अहम फ़राइज़ हैं. कलमा, नमाज़, रोज़ा, ज़कात और हज. हर आकिल और बालिग़ के लिए कलमा, नमाज़ और रोज़ा फ़र्ज़ क़रार दिए गए हैं
People Doing Hajj |
और अगर आप इस काबिल हैं या आप के पास इतना पैसा है के आप हज ज़ियारत के लिए जा सकें तो ज़कात तो फ़र्ज़ है ही आप के लिए हज भी ज़रूरी और फ़र्ज़ है.
खैर ज़कात के बारे में तो फिर कभी चर्चा होगी अभी चूँकि हज के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं तो हम इसी मौजूं पर बात करना चाहेंगे के हज करने के लिए हमें किस तरह से और कहाँ से ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा-
अज़ीज़ान हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने हज 2022 के लिये गाईड लाइन जारी कर दी है जिसके मुताबिक हज के ऑनलाइन फॉर्म 1 नवम्बर 2021 से भरने चालू हो गए हैं जो के 31 जनवरी 2022 तक भरे जायेंगे. Covid-19 की वजह से कुछ खुसूसी उसूल और पाबंदियां इसमें शामिल की गई हैं जो के सऊदी हुकूमत की तरफ से मुनासिब वक़्त पर बताई जाएँगी.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको इसके मोबाइल एप "हज कमेटी ऑफ़ इंडिया" या हज कमेटी ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. जहाँ अपनी पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप भर कर उस पर अपनी फोटो या रंगीन तस्वीर चढ़ानी होगी और वोही तस्वीर अपने पासपोर्ट के कवर पेज के पिछले पेज याने सबसे आखिर पेज पर भी चस्पा करनी होगी.
आपको हज सफ़र के दौरान जो सामान या बैग ले जाने हैं उनका साइज़ और वज़न भी तय कर दिया गया है. तमाम आजमीन अपने साथ बीस किलो तक के वज़न का सामान के लिए दो बैग जिनकी लम्बाई + चौड़ाई + ऊँचाई = 75 + 55 + 28 सेंटीमीटर = 158 सेंटीमीटर या 29.5 + 21.70+11 इन्चेज = 62.20 इन्चेज और 7 किलो तक सामान के लिए एक केबिन बैग, लम्बाई + चौड़ाई + ऊंचाई = 55 + 40 + 23 = 118 सेंटीमीटर ले जाने की ही इजाज़त होगी.
अपने साथ सिर्फ मेयारी बैग ही ले कर जाएँ. इसके साथ ही अपने बैग पर मार्कर पेन से अपना कवर नंबर, नाम, पता, फ्लाइट नम्बर और मरकज़ ए रवानगी लिख लें. इसके साथ ही हज कमेटी के तरफ से जो स्टीकर मिलता है उसको भी चस्पा कर लेवें. हर हाजी के लिए ज़रूरी है के वो रवाना होने से एक महिना पहले Covid-19 के दोनों टीके (Dose) लगवा लें बगैर टीके वालों को हज पर जाने की इजाज़त नहीं होगी.
हज पर इस बार सऊदी हुकूमत सेहतमंद और तंदुरुस्त लोगों को ही शामिल करना चाहेगी. चमड़ी की बिमारियों, सांस की बिमारियों, हामिला औरत, सुगर के मरीज़, ब्लड प्रेशर और दीगर जानलेवा बिमारियों वाले अफराद पर रोक लगा सकती है इसलिए इस बात का खास खयाल रखा जाये. 65 साल से ज्यादा उम्र वाले हज के लिए दरख्वास्त ना करें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले तमाम ज़रूरी दस्तावेज़ तैयार होने चाहिए-
पासपोर्ट:
पासपोर्ट बना होना ज़रूरी है इसलिए वक़्त रहते पासपोर्ट बना कर तैयार रखें.बैंक खाता: हर कवर हेड का बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है. ताकि वापसी रक़म याने रिफंड सीधे बैंक अकाउंट में पहुंचे.
मोबाइल नम्बर:
हुज्जाजे किराम को इत्तेला SMS या कॉल के ज़रिये दी जाती है इसलिए फॉर्म में अपना जाती मोबाइल नंबर ही दर्ज करवाएं.आधार कार्ड: अपना आधार कार्ड को अपडेट करवालें ताके फॉर्म भरते वक़्त इसकी जानकारी दे सकें.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए हज कमेटी इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर जाकर दरख्वास्त की जा सकती है. फॉर्म भरने की आखरी तारीख 31 जनवरी 2022 है. मजीद मालूमात के लिए मनदर्जा बाला लिंक पर विजिट कर सकते हैं.
Free SEO Tools (Also Try These)
- Image Color Picker
- Text To Voice Converter
- Google Drive Direct Download Link Generator
- JSON To CSV Converter
- Image To Data URI Converter
- Text File Reader
- Social Media Logo's HTML Code Generator
- Avatar Maker
- Emoji Maker
- Invoice Generator
- Terms of Use Generator
- Disclaimer Generator
- Advanced Calculator
- The Best Strong and Secure Password Generator
- About Us Generator Online
- XML Sitemap Generator
- Cookies Policy Generator
- Alexa Rank Checker
- Advanced Word Counter Online
- Affiliate Link/Disclosure Generator
- Contact Us Generator
- YouTube Video Embed Code Generator
- Lyrics Post Generator
- Top Referrers Checker
- Crawlability Tester
- Bing SERP Detector
- Sitemap Submitter
- Base64 Encoder & Decoder
- Image To Base64 Encoder
- URL Encoder/ Decoder
- Photo Editor
- Logo & Favicon Maker
- HTML To XML Parser
- Advanced Meta Tags Generator
- iFrame Embed Code Generator
- Hex Color Picker
- HTML & Hex Color Picker
- Word Counter
- Keyword Planner
- About Us Generator
- Advanced Age Calculator
- Advanced Disclaimer Generator
- CSS Gradient Color Picker
- HTML Signature Generator
- YouTube Thumbnail Downloader
- WEBP To JPG Converter
- Fancy Text Generator
- Voice To Text Converter
- Terms & Conditions Generator
- QR Code Generator
- HTML Source Code Formatter
- Privacy Policy Generator
- Meta Tags Generator
0 Response to "हज के लिए ऐसे करें दरख्वास्त - The Encyclo Eagle |"
Post a Comment